Monday, October 8, 2018

कन्सट्रक्टर


1. कन्सट्रक्टर एक फंक्सन है जिसका नाम एवं क्लास का नाम एक होता है।





2. सीप्लसप्लस में   क्लास के मेंमबर वरियेबल को सीधे इनिषियलाईज नही किया जा सकता है। सीप्लसप्लस मेंमबर वरियेबल  कन्सट्रक्टर  के माध्यम से इनिषियलाईज किया जाता है।




3. कन्सट्रक्टर को   रिटर्न टाइप एवं वाईड टाईप नही  डिफाइन होता है।
4. कन्सट्रक्टर स्वतः ही  काल हो जाता है उसे अलसे काल करने की आवष्यकता नहीं होती है।
5. कन्सट्रक्टर को ओवर लोड किया जा सकता है।



6. कन्सट्रक्टर में डिफाल्ट आरगुमेंट हो सकता है।




No comments:

Post a Comment

Financial Year Oracle PLSQL Program

 CREATE OR REPLACE function FINANCIAL_YEAR(p_date DATE) return varchar2 IS    v_first     varchar2(4);    v_second    varchar2(4);    v_year...